मुशफिकर रहीम की साहसिक शतकीय पारी के बावजूद बांग्लादेश तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे से पांच रन से हार गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरारे:
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकर रहीम की साहसिक शतकीय पारी के बावजूद बांग्लादेश तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे से पांच रन से हार गया। जिम्बाब्वे ने इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तातैंडा तायबू (83) और हैमिल्टन मास्काद्जा (74) के बीच तीसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की मदद से सात विकेट पर 250 रन बनाए। बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए लेकिन मुशफिकर ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा लेकिन 101 रन बनाने के बाद वह आखिरी ओवर में अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए और इस तरह से बांग्लादेश की पूरी पारी 49.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। मुशफिकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ले गए लेकिन 13 गेंद के अंदर चार विकेट निकलने से उनकी बांग्लादेश को इस दौरे में पहली जीत दिलाने की मंशा पूरी नहीं हो पाई। बांग्लादेश को अंतिम तीन ओवर में 22 रन चाहिए थे लेकिन उसने 47वें ओवर में छह रन बनाए और नासिर हुसैन का विकेट गंवाया। काइल जार्विस के अगले ओवर में मुशफिकर ने छक्का जमाया लेकिन दूसरे छोर से शफीउल इस्लाम और रूबेल हुसैन पवेलियन लौट गए। मुशफिकर इससे दबाव में आ गए। उन्होंने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद छह रन के लिये भेजने के प्रयास में उन्होंने लांग आन पर कैच थमा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 100 गेंद खेली तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुशफिकर, प्रयास, जिम्बाब्वे