विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

गैरी पिता तुल्य हैं, उनकी कमी खलेगी : युवी

युवराज ने कहा कि गैरी ने हमेशा मुझ पर नजर रखी। जब मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उन्होंने मेरी खिंचाई भी की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप जीत के साथ भले ही बेतहाशा खुशियां मिली हों लेकिन इसमें एक दुख का लम्हा भी है क्योंकि इसके साथ प्रेरणादायी कोच गैरी कर्स्टन का कार्यकाल भी खत्म हो गया और बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि टीम को इस पिता तुल्य कोच की कमी खलेगी। युवराज ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, उन्होंने हमेशा मुझ पर नजर रखी। जब मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उन्होंने मेरी खिंचाई भी की। वह पिता तुल्य हैं और मुझे उनकी कमी खलेगी। कर्स्टन के मार्गदर्शन में भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना। इस कोच का कार्यकाल भारत की विश्व कप जीत के साथ ही खत्म हो गया और वह पहले ही अपने फैसले पर पुनर्विचार की संभावना को खारिज कर चुके हैं। युवराज ने कहा, गैरी के आने के बाद से क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा ही होता रहेगा। विश्व कप में बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतना सपना सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, यह सपने को जीने की तरह है। मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा है और लड़के अब तक सोये नहीं हैं। हमने लगभग 1000 बार ट्रॉफी का चुंबन लिया है। युवराज ने कहा, मुझे टीम और खुद पर बहुत गर्व है। फाइनल में जगह बनाना हमारा सपना था लेकिन जीतना असाधारण है। अब मुझे समझ में आया है कि विश्व कप चैम्पियन बनने का मतलब क्या होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
.युवराज सिंह, गैरी कस्टर्न, विश्व कप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com