विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2013

विश्व स्क्वॉश : इतिहास से एक कदम दूर हैं घोषाल

लंदन:

भारत के सर्वोच्च वरीय पुरुष स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन में जारी विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

घोषाल अगर इस दौर में जीतने में सफल रहे तो वह इतिहास कायम कर देंगे। वह इस प्रतिष्ठित आयोजन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

विश्व के 17वें और टूर्नामेंट के गैरवरीय घोषाल ने मंगलवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में अपने से ऊपर वरीय बोत्सवाना के एलिस्टर वॉकर को 11-7, 11-5, 7-11, 11-7 से हराया। यह मैच 55 मिनट चला। छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब वॉकर क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके हैं।

मैच के बाद घोषाल ने कहा, "मेरे लिए यह अच्छा मैच रहा। मैंने खेल पर अच्छा नियंत्रण किया। तीसरा गेम हारने के बाद मैं थोड़ घबरा गया था लेकिन मैंने अपनी भावनाओं के साथ-साथ खुद पर भी नियंत्रण किया और फिर मैच में वापसी की। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।"

टूर्नामेंट के सर्वोच्च वरीय मिस्र के रैमे अशर भी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। अशर ने अपने ही देश के फारेस डी को 11-6, 11-6, 11-4 से हराया।

दूसरे वरीय फ्रांस के ग्रेगरी गाल्टीयर, तीसरे वरीय इंग्लैंड के जेम्स विल्सट्रूप और चौथे वरीय इंग्लैंड के ही निक मैथ्यू भी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।

विल्सट्रूप ने इंग्लैंड के ही टॉम रिचर्ड्स को 11-8, 11-3, 11-6 से हराया। ग्रेगरी ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कारवाल्स्की को 11-9, 11-3, 11-5 से हराया।

इसी तरह मैथ्यू ने चीन के मैक्स ली को सीधे गेम में 11-7, 11-6, 11-6 से पराजित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव घोषाल, विश्व स्क्वॉश चैम्पियनशिप, Saurav Ghoshal, World Squash Championship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com