विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2014

वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप : आनंद और कार्लसन के बीच की पहली बाजी ड्रा रही

वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप : आनंद और कार्लसन के बीच की पहली बाजी ड्रा रही
सोची (रूस):

भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में मौजूदा चैम्पियन मैगनस कार्लसन के खिलाफ आज पहली बाजी ड्रा खेली।

आनंद को सफेद मोहरों से खेलते हुए कुछ विषम पलों से गुजरना पड़ा, क्योंकि कार्लसन ने 'ग्रुनफेल्ड डिफेंस' अपना कर भारतीय खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी। आनंद सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद फायदा उठाने में नाकाम रहे और कार्लसन ने जल्द ही बाजी में अपना पलड़ा भारी कर लिया।

मिडिल गेम में एक समय आनंद ने अपना थोड़ा सा दबदबा बनाया, लेकिन अपने स्थापित चालों के लिए माहिर कार्लसन जल्दी ही बाजी बराबरी पर ले आए। आखिरी गेम में आनंद बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थे, लेकिन आखिर में कार्लसन की एक छोटी सी गलती से वह फिर वापसी करने में सफल रहे और आखिर में दोनों खिलाड़ी ने बाजी ड्रा कराने पर सहमति जताई।

12 बाजियों के इस मुकाबले में जो भी खिलाड़ी पहले 6.5 अंक हासिल करेगा वह विश्व चैम्पियन बन जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेस, शतरंज, वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप, विश्वनाथन आनंद, मैगनस कार्लसन, Chess, World Chess Championship, Vishwanatahan Anand, Magnus Carlson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com