गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और चैलेंजर बोरिस गेलफेंड के बीच 6-6 से मुकाबला टाई रहने के बाद अब सोमवार को रैपिड शतरंज टाइब्रेकर के जरिये विश्व चैम्पियन का निर्धारण होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मास्को:
गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और चैलेंजर बोरिस गेलफेंड के बीच 6-6 से मुकाबला टाई रहने के बाद अब सोमवार को रैपिड शतरंज टाइब्रेकर के जरिये विश्व चैम्पियन का निर्धारण होगा।
शुरूआत में रैपिड शतरंज के नियमों के तहत चार गेम होंगे जिनमें दोनों खिलाड़ियों को 25-25 मिनट दिये जायेंगे। हर चाल के बाद 10 सेकंड की बढोतरी होगी।
नतीजा 2-2 रहने पर दोनों ब्लिट्ज गेम खेलेंगे जिसमें दोनों को पांच पांच मिनट दिये जायेंगे। हर चाल के बाद समय में तीन सेकंड की बढोतरी होगी।
टाई बरकरार रहने पर ऐसे पांच मैच होंगे और आखिर में एक अर्मागेडोन गेम होगा। इसमें पहले पांच मिनट सफेद और फिर चार मिनट काले मोहरों से खेला जायेगा।
टाइब्रेकर काफी तनावपूर्ण रहने की उम्मीद है। अभी तक 12 बाजियों में से 10 ड्रा रही और दो के ही नतीजे निकल सके हैं।
टूर्नामेंट प्रारूप में 2007 विश्व चैम्पियनशिप जीतने के बाद आनंद का यह तीसरा मैच है। उसने 2008 में रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते। इसके बाद 2010 में बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव के खिलाफ पांच में से तीन मुकाबले जीतकर विश्व खिताब बरकरार रखा था।
क्रामनिक के खिलाफ आनंद ने 11 मुकाबलों में 390 चालें चली यानी प्रति बाजी औसतन 35 चालें। वहीं टोपालोव के खिलाफ 12 मुकाबलों में 627 चालें चली। अभी तक इस मुकाबले में 12 गेम में वह 351 चालें ही चल सके हैं।
शुरूआत में रैपिड शतरंज के नियमों के तहत चार गेम होंगे जिनमें दोनों खिलाड़ियों को 25-25 मिनट दिये जायेंगे। हर चाल के बाद 10 सेकंड की बढोतरी होगी।
नतीजा 2-2 रहने पर दोनों ब्लिट्ज गेम खेलेंगे जिसमें दोनों को पांच पांच मिनट दिये जायेंगे। हर चाल के बाद समय में तीन सेकंड की बढोतरी होगी।
टाई बरकरार रहने पर ऐसे पांच मैच होंगे और आखिर में एक अर्मागेडोन गेम होगा। इसमें पहले पांच मिनट सफेद और फिर चार मिनट काले मोहरों से खेला जायेगा।
टाइब्रेकर काफी तनावपूर्ण रहने की उम्मीद है। अभी तक 12 बाजियों में से 10 ड्रा रही और दो के ही नतीजे निकल सके हैं।
टूर्नामेंट प्रारूप में 2007 विश्व चैम्पियनशिप जीतने के बाद आनंद का यह तीसरा मैच है। उसने 2008 में रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते। इसके बाद 2010 में बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव के खिलाफ पांच में से तीन मुकाबले जीतकर विश्व खिताब बरकरार रखा था।
क्रामनिक के खिलाफ आनंद ने 11 मुकाबलों में 390 चालें चली यानी प्रति बाजी औसतन 35 चालें। वहीं टोपालोव के खिलाफ 12 मुकाबलों में 627 चालें चली। अभी तक इस मुकाबले में 12 गेम में वह 351 चालें ही चल सके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं