टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना का विम्बलडन की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हारने से इस टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी खत्म हो गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना का विम्बलडन की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हारने से इस टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी खत्म हो गया।
सानिया और रोमानिया के होरिया टेकाउ को गुरुवार रात मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस की क्रिस्टिन म्लादेनोविच से हार का सामना करना पड़ा।
नेस्टर-क्रिस्टिना के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों सेट टाई ब्रेकर रहे, लेकिन दूसरे टाई ब्रेकर में सानिया ने कई गलतियां कीं, जिससे उन्हें मैच गंवाना पड़ा। बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार ज्यंग जेय को क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रूस की वेरा दुशेविना से तीन सेट तक चले मुकाबले में शिकस्त मिली। हालैंड-रूसी की जोड़ी ने भारतीय-चीनी जोड़ी को 6-3 , 3-6, 6-3 से पराजित किया।
सानिया और रोमानिया के होरिया टेकाउ को गुरुवार रात मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस की क्रिस्टिन म्लादेनोविच से हार का सामना करना पड़ा।
नेस्टर-क्रिस्टिना के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों सेट टाई ब्रेकर रहे, लेकिन दूसरे टाई ब्रेकर में सानिया ने कई गलतियां कीं, जिससे उन्हें मैच गंवाना पड़ा। बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार ज्यंग जेय को क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर और रूस की वेरा दुशेविना से तीन सेट तक चले मुकाबले में शिकस्त मिली। हालैंड-रूसी की जोड़ी ने भारतीय-चीनी जोड़ी को 6-3 , 3-6, 6-3 से पराजित किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विंबलडन टेनिस, विम्बलडन, सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस, Leander Paes, Rohan Bopanna, Sania Mirza, Wimbledon 2013