विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

कोपा अमेरिका कप : दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर मेसी की दाढ़ी के पीछे का राज क्‍या है...

कोपा अमेरिका कप : दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर मेसी की दाढ़ी के पीछे का राज क्‍या है...
कोपा अमेरिका कप में मेसी नए लुक के कारण चर्चा में हैं।
कोपा अमेरिका कप में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉलर, लियोनेल मेसी दो कारणों से चर्चा में हैं। अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में फ्री किक से गोल दागकर उन्‍होंने अर्जेंटीना की ओर से सबसे अधिक गोल दागने वाले फुटबॉलर बनने की उपलब्धि हासिल की है। दूसरी ओर, टूर्नामेंट के दौरान मेसी की दाढ़ी प्रशंसकों के बीच उत्‍सुकता का कारण बनी हैं।

मेसी को आमतौर पर अपने 'चॉकलेटी' लुक के कारण जाना जाता है। उन्‍हें इससे पहले क्‍लीन शेव्‍ड ही देखा जाता है। अब दाढ़ी बढ़ाने का कारण केवल लुक में बदलाव करना है या कुछ और..। मेसी के चाहने वालों के दिमाग में यह सवाल रह रहकर आ रहा है। मेसी ने इसका 'गोलमोल' जवाब देकर प्रशंसकों की इस उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी ने कहा है कि वे फाइनल से पहले अपनी दाढ़ी नहीं काटने जा रहे । मीडिया की खबरों के मुताबिक, मेसी की दाढ़ी के साथ अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका कप में अब तक सफलताएं अर्जित की है और मेसी की टीम अब 'इसी तरह' आगे बढ़ते हुए कोपा अमेरिका कप चैंपियन बनने पर ध्‍यान केंद्रित किए हैं।

28 साल के मेसी ने हाल ही में ये बयान कहते हुए अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर सस्‍पेंस और बढ़ा दिया था कि 'अगर उन्‍होंने शेव बनाना भी चाही तो टीम के साथी खिलाड़ी किसी भी हालत में यह नहीं करने देंगे।' अर्जेंटीना टीम टूर्नामेंट में शानदार फाइनल करते हुए कोपा अमेरिका कप के फाइनल में पहुंच गई है और लगता यही है कि मेसी रविवार के फाइनल मुकाबले के बाद ही अपने लुक में बदलाव करेंगे..।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोपा अमेरिका कप, लियोनेल मेसी, फुटबॉलर, दाढ़ी, अमेरिका, फाइनल, Copa America Cup, Leonel Messi, Footballer, Beard, US, Final
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com