विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2014

सानिया मिर्जा ने कहा, संन्यास लेने से पहले नंबर वन बनना चाहती हूं

सानिया मिर्जा ने कहा, संन्यास लेने से पहले नंबर वन बनना चाहती हूं
फाइल फोटो
हैदराबाद:

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज कहा कि वह खेल को अलविदा कहने से पहले विश्व रैंकिंग में नंबर वन की पायदान पर काबिज होना चाहती है।

उन्होंने कहा, 'मैं इस समय दुनिया में छठे स्थान पर हूं और संन्यास लेने से पहले मैं नंबर वन बनना चाहती हूं।' वह सीआईआई यंग इंडियंस 'युवा सम्मेलन' में बोल रही थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि युवाओं खासकर लड़कियों में खेल संस्कृति पैदा करने के लिए भारत को लंबा सफर तय करना होगा।

उन्होंने कहा, 'लेकिन काफी बदलाव आ गया है। मुझे उम्मीद है कि आगे भी आएगा, जब लड़कियों को खेलों में कैरियर बनाने के लिये कठिन हालात का सामना नहीं करना होगा।'

सानिया ने कहा कि उसने पैसे या शोहरत के लिए टेनिस को नहीं अपनाया बल्कि यह उसका जुनून था। उसने कहा कि कैरियर की शुरुआत में उसे काफी आलोचना सहनी पड़ी, लेकिन वह उनसे पार पाने में कामयाब रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, टेनिस, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, Sania Mirza, Tennis, Tennis Star Sania Mirza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com