विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2014

भारतीय हॉकी टीम के कोच टेरी वॉल्श ने दिया इस्तीफा

भारतीय हॉकी टीम के कोच टेरी वॉल्श ने दिया इस्तीफा
कैप्शन : टेरी वाल्श (दाएं) का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

भारतीय हॉकी टीम के कोच के तौर पर टेरी वॉल्श ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की विशेष कमेटी के साथ छह घंटे तक चली बैठक के बावजूद उनके दूसरे कार्यकाल का मसला हल नहीं होने पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने टेरी वॉल्श के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

हालांकि वॉल्श ने अंतिम फैसला अपने एम्प्लॉयरों साई तथा हॉकी इंडिया पर छोड़ दिया था, लेकिन ये दोनों संगठन टीम को हाल ही में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जिताने वाले कोच को रखे रहने के पक्ष में नहीं थे।

बत्रा ने कहा, "वॉल्श से जुड़े मामले प्रशासनिक नहीं, वित्तीय हैं..." उन्होंने कहा, "भारत आने से पहले वॉल्श अमेरिकी महिला हॉकी टीम के साथ थे... मोरक्कों में हुई एफआईएच कांग्रेस के दौरान मुझे ऐसे दस्तावेज़ हासिल हुए थे, जिनके मुताबिक उस अमेरिकी कार्यकाल के दौरान वॉल्श पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे... मैंने अजितपाल सिंह (साई कमेटी के सदस्य) से बात कर ली है, और दस्तावेज़ भी कमेटी को सौंप दिए हैं... मैं अब सिर्फ इस मामले पर वॉल्श से स्पष्टीकरण मांग रहा हूं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Terry Walsh, Terry Walsh Resign, Indian Hockey, Hockey, टेरी वाल्श, टेरी वाल्श का इस्तीफा, भारतीय हॉकी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com