भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को खिताब की रक्षा के अपने अभियान में यहां करारा झटका लगा जब विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की सातवीं बाजी में उन्हें इस्राइल के चैलेंजर बोरिस गेलफेंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मास्को: 
                                        भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को खिताब की रक्षा के अपने अभियान में रविवार को यहां करारा झटका लगा जब विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की सातवीं बाजी में उन्हें इस्राइल के चैलेंजर बोरिस गेलफेंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आनंद के लिए आज का दिन काफी खराब रहा और अब 12 बाजियों के मुकाबले में वह 3-4 से पिछड़ रहे हैं जबकि पांच बाजियां और खेली जानी बाकी है।
मुकाबले की शुरूआत कमजोर खिलाड़ी के रूप में करने वाले गेलफेंड अब मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं। आनंद को उस समय शिकस्त का सामना करना पड़ा है जब छठी बाजी में बाद गैरी कास्परोव ने बयान दिया था कि आनंद अब प्रेरणा खो चुके हैं।
गेलफेंड मैच में पहली बार बेहतर स्थिति में दिखे और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। लगातार दूसरी बार सफेद मोहरों से खेल रहे गेलफेंड ने एक बार मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर को कोई मौका नहीं दिया।
आनंद ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मुझे कब महसूस हुआ है कि मैच मेरे साथ से निकल चुका है। लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं खराब स्थिति में था।’’
                                                                        
                                    
                                आनंद के लिए आज का दिन काफी खराब रहा और अब 12 बाजियों के मुकाबले में वह 3-4 से पिछड़ रहे हैं जबकि पांच बाजियां और खेली जानी बाकी है।
मुकाबले की शुरूआत कमजोर खिलाड़ी के रूप में करने वाले गेलफेंड अब मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं। आनंद को उस समय शिकस्त का सामना करना पड़ा है जब छठी बाजी में बाद गैरी कास्परोव ने बयान दिया था कि आनंद अब प्रेरणा खो चुके हैं।
गेलफेंड मैच में पहली बार बेहतर स्थिति में दिखे और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। लगातार दूसरी बार सफेद मोहरों से खेल रहे गेलफेंड ने एक बार मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर को कोई मौका नहीं दिया।
आनंद ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मुझे कब महसूस हुआ है कि मैच मेरे साथ से निकल चुका है। लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं खराब स्थिति में था।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं