विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

भारत के पेशेवर बॉक्‍सर विजेंदर सिंह के खिलाफ मुकाबले से हटे जुल्पिकर

भारत के पेशेवर बॉक्‍सर विजेंदर सिंह के खिलाफ मुकाबले से हटे जुल्पिकर
विजेंदर सिंह का जुल्पिकर से मुकाबला एक अप्रैल को होना था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल चैम्पियन और चीन के पेशेवर मुक्केबाज जुल्पिकर मेमातियाली ने इस साल पहली अप्रैल को भारतीय पेशेवर मुक्केबाज और WBO एशिया पेसेफिक मिडलवेट चैम्पियन विजेंदर सिंह के खिलाफ होने वाले मुकाबले से नाम वापस ले लिया है. आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आईओएस ने बताया कि जुल्पिकर और विजेंदर के बीच होने वाले मुकाबले के लिए आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन और चीनी प्रचारकों के दौरान चल रही चर्चा निराधार रही और इसी कारण चीनी पेशेवर मुक्केबाज ने अपना नाम वापस ले लिया है.

जुल्पिकर के नाम वापस लेने से हालांकि, विजेंदर का मैच रद्द नहीं किया जाएगा. यह मैच एक अप्रैल को मुंबई में ही आयोजित होगा लेकिन विजेंदर के प्रतिद्वंद्वी के चुनाव हेतु कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर मुक्केबाजों के साथ संपर्क किया जा रहे है. इस पर आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन के प्रवक्ता नीरव तोमर ने कहा, "जुल्पिकर ने भले ही इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैच नहीं होगा. हम विजेंदर के प्रतिद्वंद्वी की तलाश के लिए अन्य मुक्केबाजों से बात कर रहे हैं."

वर्तमान में मैनचेस्टर में अपने प्रशिक्षक ली बियर्ड के साथ मैच की तैयारी कर रहे विजेंदर ने चीनी पेशेवर मुक्केबाज के नाम वापस लेने पर कहा, "मैं चीजों को सकारात्मक लेना चाहता हूं. मैं आश्वस्त हूं कि इस मुकाबले में शामिल न हो पाने के पीछे उनके (जुल्पिकर) के अपन कुछ कारण रहे होंगे. हालांकि, मैं अपने मुकाबले के लिए तैयार हूं, फिर चाहे प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो." गौरतलब है कि विजेंदर के बाद आईओएस ने पेशेवर मुक्केबाजी के लिए हाल ही में 13 अन्य मुक्केबाजों के साथ करार की घोषणा की.इनमें अखिल कुमार और जीतेंद्र कुमार के नाम भी शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजेंदर सिंह, मुकाबला, जुल्पिकर मेमातियाली, नाम वापस लिया, Vijender Singh, Zulpikar Maimaitiali, Pulls Out, Fight
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com