- यूएस ओपन के सेमीफीइनल में कैरोलिना प्लिसकोवा से हारीं सेरेना विलियम्स
- रैंकिंग में लगातार 187 हफ्ते तक अव्वल रहने का सपना भी चकनाचूर हुआ
- इस जीत के साथ कैरोलिना प्लिसकोवा पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यूयार्क:
गुरुवार को संभवतः यूएस ओपन के सबसे बड़े उलटफेर में अमेरिकी चैम्पियन सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा से हारकर बाहर हो गईं, जिससे न सिर्फ उनका 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना धूमिल हो गया, बल्कि रैकिंग में लगातार 187 हफ्ते तक अव्वल रहने का रिकॉर्ड भी चकनाचूर हो गया...
सेरेना को सेमीफाइनल में 6-2, 7-6 (7/5) से हराने वाली चेक गणराज्य की 10वीं वरीयताप्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा अब अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगी, जिसमें उनका मुकाबला कैरोलिन वोज़नियाकी या एन्जेलीक कर्बर से होगा. इस साल विम्बल्डन फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराने वाली एन्जेलीक कर्बर ही सोमवार को जारी होने वाली नई वर्ल्ड रैंकिंग में अव्वल पायदान पर सेरेना की जगह लेंगी.
पिछली 17 कोशिशों में कभी भी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में तीसरे दौर से आगे नहीं पहुंच पाईं कैरोलिना प्लिसकोवा का कहना था, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है... मुझे मालूम था, अगर मैं अपना खेल दिखा पाई, तो मैं किसी को भी हरा सकती हूं... मैं फाइनल में पहुंचने को लेकर उत्साहित हूं, और सेरेना को हराने पर भी, क्योंकि वह महान चैम्पियन हैं..."
सेरेना को सेमीफाइनल में 6-2, 7-6 (7/5) से हराने वाली चेक गणराज्य की 10वीं वरीयताप्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा अब अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगी, जिसमें उनका मुकाबला कैरोलिन वोज़नियाकी या एन्जेलीक कर्बर से होगा. इस साल विम्बल्डन फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराने वाली एन्जेलीक कर्बर ही सोमवार को जारी होने वाली नई वर्ल्ड रैंकिंग में अव्वल पायदान पर सेरेना की जगह लेंगी.
पिछली 17 कोशिशों में कभी भी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में तीसरे दौर से आगे नहीं पहुंच पाईं कैरोलिना प्लिसकोवा का कहना था, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है... मुझे मालूम था, अगर मैं अपना खेल दिखा पाई, तो मैं किसी को भी हरा सकती हूं... मैं फाइनल में पहुंचने को लेकर उत्साहित हूं, और सेरेना को हराने पर भी, क्योंकि वह महान चैम्पियन हैं..."
For the 1st time since 1993, the flag will fly in a #usopen women's final.@KaPliskova stuns Serena, 6-2, 7-6! pic.twitter.com/lYGBvWiaOx
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2016
@kapliskova #usopen pic.twitter.com/McZE3M9RqA
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेरेना विलियम्स, कैरोलिना प्लिसकोवा, यूएस ओपन, ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, अमेरिकन ओपन, एन्जेलीक कर्बर, Serena Williams, Karolina Pliskova, US Open, Grand Slam Tournament, Angelique Kerber