विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2011

ट्वेंटी-20 रैंकिंग में भारत 5वें स्थान पर

आईसीसी की ट्वेंटी-20 टीमों की रैकिंग में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर है। पहला स्थान इंग्लैंड को मिला है। ट्वेंटी-20 वरीयता क्रम पहली बार जारी किया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ट्वेंटी-20 टीमों की रैकिंग में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर विराजमान है। पहला स्थान इंग्लैंड को मिला है। ट्वेंटी-20 वरीयता क्रम पहली बार जारी किया गया है। इस वरीयता क्रम में इंग्लैंड 127 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि श्रीलंकाई टीम 126 अंकों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 117 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीका के 113 अंक हैं और वह चौथे क्रम पर है। भारतीय टीम 112 अंकों के साथ पांचवें, ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ छठे, पाकिस्तान 97 अंकों के साथ सातवें, वेस्टइंडीज 89 अंकों के साथ आठवें और अफगानिस्तान की टीम 75 अंकों के साथ नौवें क्रम पर है। जिम्बाब्वे 54 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। इस वरीयता क्रम में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, कनाडा, केन्या, नीदरलैंड्स और आयरलैंड की टीमें शीर्ष-10 में स्थान नहीं बना सकी हैं। इसका कारण है कि इन टीमों ने इसके लिए अनिवार्य आठ मैच नहीं खेले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्वेंटी-20, रैंकिंग, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com