विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

फीफा U-17 टीम के कोच ने कहा, भारत के लिए काफी कुछ सकारात्मक चीजें हुई हैं

भारतीय टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन दे माटोस ने कहा कि बेशक उनकी टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई हो, लेकिन मेजबान टीम को मिला अनुभव उनके लिए भविष्य में काफी कारगर साबित होगा.

फीफा U-17 टीम के कोच ने कहा,  भारत के लिए काफी कुछ सकारात्मक चीजें हुई हैं
अंडर-17 भारतीय फुटबॉल टीम (फाइल फोटो)
  • भारत के कोच ने कहा कि अंडर-17 विश्व कप भारत के लिए सकारात्मक रहा है
  • उन्होंने कहा कि विश्व कप का स्तर आई-लीग और इंडियन सुपर लीग से ऊपर था
  • कोच ने कहा कि घाना इस ग्रुप में सबसे मजबूत टीम है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन दे माटोस ने कहा कि बेशक उनकी टीम फीफा अंडर-17 विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत पाई हो, लेकिन मेजबान टीम को मिला अनुभव उनके लिए भविष्य में काफी कारगर साबित होगा. माटोस ने कहा कि अंडर-17 विश्व कप का स्तर आई-लीग और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से कहीं ऊपर का था. 

यह भी पढ़ें: फीफा U-17 विश्व कप: घाना के कोच ने कहा, फुटबॉल अवसंरचना में भारत हमसे तो खेल में हम उनसे काफी आगे हैं

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से काफी कुछ सीखा है जो उनके साथ तब भी रहेगा जब वह देश की सीनियर टीम के लिए खेलेंगे. माटोस ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह (भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम के खिलाड़ी) दूसरों की तरह ही चतुर हैं. यह विश्व कप आई-लीग और आईएसएल से काफी बेहतर था, क्योंकि मैं जानता हूं कि जब आईएसएल टीम स्पेन में चौथी श्रेणी की टीम से खेलने जाती है वो हार जाती हैं."

यह भी पढ़ें: FIFA U17 वर्ल्‍डकप: अमेरिका को हराकर कोलंबिया प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए माटोस ने कहा, "इस स्तर पर दो मुश्किल मैचों के बाद मैं जानता था कि घाना के खिलाफ मैच मुश्किल होगा. मेरे मुताबिक, घाना ग्रुप में सबसे मजबूत टीम है. उनके खिलाड़ी काफी तेज हैं वो सभी मैच का रूख बदल सकते हैं."

VIDEO:  फीफा में भारतीय कंपनी का योगदान
उन्होंने कहा, "हम शारीरिक रूप से काफी थके हुए थे. जब आप शारीरिक रूप से थके होते हैं तो आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है और आप छोटी-छोटी गलतियां करते हो. मुझे अपनी टीम पर गर्व है." कोच ने कहा, "दोनों टीमों के बीच काफी बड़ा अंतर था."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com