भारत क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को जीवन में हारना पसंद नहीं हैं। लिहाजा वे टीम इंडिया की इंग्लैंड दौरे पर मिली हार से बेहद निराश हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को जीवन में हारना पसंद नहीं हैं। लिहाजा वे टीम इंडिया की इंग्लैंड दौरे पर मिली हार से बेहद निराश हैं। लेकिन टीम इंडिया पर उनका भरोसा कायम है। श्रीनिवासन के मुताबिक महज एक सीरीज में हार से यह नहीं कहा जा सकता है कि टीम इंडिया हमेशा खराब ही खेलेगी। श्रीनिवासन ने यह भी उम्मीद जताई है कि टेस्ट में नंबर वन की रैंकिंग एक बार फिर से टीम इंडिया हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा है कि मैं जल्द से जल्द टीम इंडिया को नंबर वन की रैंकिंग पर देखना चाहता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम इंडिया, हार, इंग्लैंड दौरा, श्री निवासन