विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2011

इंग्लैंड ने ट्वेंटी-20 मैच छह विकेट से जीता

इंग्लैंड ने भारत से एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से केवल रैना ही कुछ विश्वसनीय शॉट लगा पाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर शनिवार को खेले गए एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने चार विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही निर्धारित 121 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। केविन पीटरसन ने 39 गेंदों पर शानदार 53 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में ही टीम ने सलामी बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर का विकेट गंवा दिया। उसके बाद सातवें ओवर में एलेक्स हालेस 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद केविन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के दहलीज पर ला दिया। 15वें ओवर में 100 रन पूरा होने के बाद समित पटेल का विकेट गिरा। इसके अगले ही ओवर में पीटरसन भी पवेलियन लौट गए। रवि बोपारा और जॉनी बैरेस्टोन नाबाद लौटे। इससे पहले, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए जिनमें सुरेश रैना के सर्वाधिक 39 रन शामिल थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रेहाने पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर खाता खोले बगर स्टीवन फिन के शिकार हो गए। फिन ने रेहाने को विकेट कीपर कीसवेटर के हाथों कैच कराया। रेहाने अपना खाता भी नहीं खोल सके। लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले रॉबिन उथप्पा भी कुछ खास नहीं कर सके और वह एक रन बनाकर टिम ब्रेस्नन की गेंद पर कीसवेटर के हाथों लपके गए। उथप्पा जब आउट हुए उस समय भारत का कुल स्कोर दो रन था। विराट कोहली के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। कोहली 15 रन बनाकर ब्रेस्नन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे। तिवारी ने पारी को सम्भालने की कोशिश की लेकिन वह भी 15 रन के निजी योग पर स्पिन गेंदबाज समित पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। तिवारी ने रैना के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। रैना को फिन ने अपना दूसरा शिकार बनाया। आउट होने से पहले रैना ने 29 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। हरफनमौला जडेजा खाता खोले बगैर फिन की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत का सातवां विकेट हरफनमौला यूसुफ पठान के रूप में गिरा। पठान 10 रन बनाकर रवि बोपारा की गेंद पर बोल्ड हो गए। प्रवीण कुमार बिना खाता खोले बोपारा की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नौवें विकेट के रूप में रन आउट हुए। उन्होंने एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए जबकि रविचंद्रन अश्विन 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से फिन ने तीन विकेट झटके जबकि ब्रेस्नन और बोपारा के खाते में दो-दो विकेट गए वहीं पटेल ने एक विकेट चटकाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, टॉस, बल्लेबाजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com