स्वान के हाथ में गेंद लगी थी, जिससे तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध था, लेकिन स्कैन में किसी गंभीर चोट का पता नहीं चला है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एजबेस्टन:
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए खुद को फिट घोषित करते हुए कहा कि मौजूदा लय को देखते हुए उनकी टीम दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ शृंखला में 4-0 से जीत दर्ज करने की राह पर है। बल्लेबाजी करते हुए स्वान के बायें हाथ में गेंद लगी थी, जिससे उनका 10 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध था, लेकिन स्कैन में किसी गंभीर चोट का पता नहीं चला है। लॉर्ड्स और ट्रेंटब्रिज में आसान जीत के साथ इग्लैंड की टीम चार टेस्ट की शृंखला में 2-0 से आगे चल रही है और स्वान ने कहा कि उनकी टीम 4-0 से जीत सकती है। डेली टेलीग्राफ ने स्वान के हवाले से कहा, मुझे लगता है कि 4-0 से जीतना संभव है। काफी चीजें हमारे पक्ष में जानी चाहिए, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो यह लक्ष्य बनाना अच्छा है। केवल हम ही इसे 4-0 से जीत सकते हैं। उन्होंने कहा, हम पहले दो मैचों में जिस तरह खेले वह बेजोड़ प्रदर्शन नहीं था और इसके बावजूद हम आसानी से जीतने में सफल रहे। अगर हम सुधार करें और सब कुछ सही करें, तो हमें हराना काफी मुश्किल होगा। शृंखला में अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में विफल रहे इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तो उनके दिमाग में अजीबोगरीब ख्याल आने लगते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, ग्रीम स्वान, इंग्लैंड, भारत, टेंटब्रिज टेस्ट