श्रीलंका ने अपने खिलाड़ियों से आईपीएल छोड़कर 5 मई से पहले लौटने को कहा है। बीसीसीआई ने श्रीलंका से इस पर दोबारा विचार करने को कहा था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलंबो:
श्रीलंका सरकार ने अपने खिलाड़ियों से आईपीएल छोड़कर पांच मई से पहले देश लौटने को कहा है। बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर दोबारा विचार करने को कहा था लेकिन श्रीलंका सरकार अपने रुख़ पर अड़ी हुई है। इससे श्रीलंका और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रिश्ते बिगड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई खिलाड़ियों के जाने को लेकर परेशान नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता है तो बोर्ड श्रीलंका के साथ आगे सीरीज़ खेलने पर विचार करेगा जो श्रीलंका के हित में नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंका, क्रिकेटर, विचार, बीसीसीआई