सोढ़ी और बिनयुआन ने फाइनल में 200 में से 187 अंक हासिल किए। टाई शॉट में सोढ़ी ने बाजी मारी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
मौजूदा चैम्पियन भारत के डबल ट्रैप निशानेबाज रंजन सोढ़ी ने वर्ल्ड कप शूटिंग फाइनल में चीन के हू बिनयुआन को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। सोढ़ी ने मंगलवार को टाईब्रेकर तक खिंचे फाइनल में बिनयुआन को हराया। सोढ़ी और बिनयुआन ने फाइनल में 200 में से 187 अंक हासिल किए। टाई शॉट में सोढ़ी ने बाजी मारी। सोढ़ी निशानेबाजी विश्व कप में अपने खिताब की रक्षा करने वाले पहले भारतीय हैं। सोढ़ी ने जीत के बाद कहा, "एक के बाद एक खिताब जीतना शानदार अनुभव है। प्रतिस्पर्धा कठिन थी। मैं आशा करता हूं कि मेरा यह प्रदर्शन आगे भी बरकरार रहेगा।" क्वालीफायर में सोढ़ी बिनयुआन के बाद दूसरे स्थान पर थे लेकिन फाइनल में सोढ़ी ने अपने प्रदर्शन का स्तर उठाया। पंजाब के सोढ़ी बीती 26 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। सोढ़ी ने इस दौरान 150 में से औसतन 142.6 अंक हासिल किए हैं। मित्तल चैम्पियंस ट्रस्ट, खेल मंत्रालय और सहारा इंडिया समूह से वित्तीय मदद हासिल करने वाले सोढ़ी ने हाल ही में पंजाब पुलिस में डीएसपी पद पर कार्य करना शुरू किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोढ़ी, वर्ल्ड कप, शूटिंग, फाइनल, स्वर्ण