विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2012

शंघाई मास्टर्स : भूपति-बोपन्ना अंतिम-चार में, बर्डिच भी बढ़े आगे

शंघाई मास्टर्स : भूपति-बोपन्ना अंतिम-चार में, बर्डिच भी बढ़े आगे
भारत के अनुभवी खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। उधर, चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच भी एकल स्पर्धा के अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शंघाई (चीन): भारत के अनुभवी खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। उधर, चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच भी एकल स्पर्धा के अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रहे हैं।

पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त भूपति और बोपन्ना ने बेलारूस के मैक्स मिनी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी को 7-6(7), 6-4 से पराजित किया।

मिर्नी और नेस्टर की जोड़ी को यहां दूसरी वरीयता मिली हुई थी। उल्लेखनीय है कि भूपति और बोपन्ना ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फिलीपींस के ट्रीट कोनराड हुए और ब्रिटेन के जोनाथन मैरे की जोड़ी को 7-6(9), 6-4 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

उधर, टूर्नामेंट के चौथी वरीयता प्राप्त बर्डिच ने एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा को 6-3, 7-6(4) से पराजित किया। बर्डिच की मौजूदा सत्र में यह 53वीं जीत है। उन्होंने एक घंटे और 35 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया।

हार के बाद पांचवीं वरीयत प्राप्त सोंगा ने कहा, "आज मैं सर्वश्रेष्ठ टेनिस नहीं खेल सका। दुर्भाग्यवश, टॉमस आज मुझसे बेहतर खेला। मुझे लगता है कि मुझमें और उसमें तकनीक का अंतर है। मुझे सुधार करना होगा। वह शारीरिक रूप से मुझसे बेहतर है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shanghai Masters Tennis, Mahesh Bhupati, Rohan Bopanna, शंघाई मास्टर्स टेनिस, रोहन बोपन्ना, महेश भूपति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com