अमेरिका की खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला टेनिस संघ टूर चैम्पियनशिप का एकल खिताब जीतने के बाद कहा कि इसको जीतना उनका सपना था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्तानबुल:
मौजूदा सत्र में बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) टूर चैम्पियनशिप का एकल खिताब जीतने के बाद कहा कि इसको जीतना उनका सपना था।
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सेरेना ने विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा को हराकर तीसरी बार इस चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।
इस प्रकार सेरेना ने शारापोवा से पिछली हार बदला भी चुकता कर लिया। वर्ष 2004 में इस चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में शारापोवा ने सेरेना को पराजित किया था।
डब्ल्यूटीए की वेबसाइट के मुताबिक जीत के बाद सेरेना ने कहा, वास्तव में मैं पिछली बार डब्ल्यूटीए चैम्पियनशिप के खेल के बारे में सोच रही थी। वहां वह जीती थीं। इस समय जिस प्रकार शारापोवा रैंकिंग में मुझसे आगे हैं उस समय भी वह मुझसे आगे थीं। इसलिए मेरे पास खोने को कुछ नहीं था।
उल्लेखनीय है कि सेरेना के लिए यह वर्ष शानदार रहा है। उन्होंने इस वर्ष दो एकल ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए। इसके अलावा सेरेना ने लंदन ओलम्पिक में भी एकल और युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
बकौल सेरेना, इस समय मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह वास्तव में मेरा सपना था। मैं खुश हूं कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम रही।
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सेरेना ने विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा को हराकर तीसरी बार इस चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।
इस प्रकार सेरेना ने शारापोवा से पिछली हार बदला भी चुकता कर लिया। वर्ष 2004 में इस चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में शारापोवा ने सेरेना को पराजित किया था।
डब्ल्यूटीए की वेबसाइट के मुताबिक जीत के बाद सेरेना ने कहा, वास्तव में मैं पिछली बार डब्ल्यूटीए चैम्पियनशिप के खेल के बारे में सोच रही थी। वहां वह जीती थीं। इस समय जिस प्रकार शारापोवा रैंकिंग में मुझसे आगे हैं उस समय भी वह मुझसे आगे थीं। इसलिए मेरे पास खोने को कुछ नहीं था।
उल्लेखनीय है कि सेरेना के लिए यह वर्ष शानदार रहा है। उन्होंने इस वर्ष दो एकल ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए। इसके अलावा सेरेना ने लंदन ओलम्पिक में भी एकल और युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
बकौल सेरेना, इस समय मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह वास्तव में मेरा सपना था। मैं खुश हूं कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं