विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में बॉब ब्रायन से जोड़ी बनाएंगी सानिया मिर्जा

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में बॉब ब्रायन से जोड़ी बनाएंगी सानिया मिर्जा
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अगले साल के शुरू में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिश्रित युगल में अमेरिका के बॉब ब्रायन के साथ जोड़ी बनाएंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलाम: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अगले साल के शुरू में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिश्रित युगल में अमेरिका के बॉब ब्रायन के साथ जोड़ी बनाएंगी। सानिया ने प्रेसीडेंट ट्रॉफी बोट रेस की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से कहा, हां, मैं ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ब्रायन के साथ जोड़ी बनाऊंगी। उन्होंने कहा कि महिला युगल में वह अमेरिकी बेथानी माटेक के साथ जोड़ी बनाएंगी। युगल में 12वीं रैंकिंग की खिलाड़ी सानिया ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी की तरह उसका लक्ष्य भी नंबर एक पर पहुंचना है।

उन्होंने कहा कि भले ही वह एकल में खेलना चाहती हैं, लेकिन उनकी फिटनेस उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देती। वह हालांकि कड़ी मेहनत कर रही हैं। भारत की सबसे सफल खिलाड़ी ने कहा कि जब वह 16 साल की थी तो उनका लक्ष्य 24 साल तक खेलते रहना था। सानिया ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि शोएब मलिक के साथ शादी के बाद वह खेलना छोड़ देंगी। उन्होंने कहा, लेकिन मैं अब भी खेल रही हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sania Mirza, Bob Bryan, Australian Open, सानिया मिर्जा, ऑस्ट्रेलिया ओपन, बॉब ब्रायन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com