भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अगले साल के शुरू में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिश्रित युगल में अमेरिका के बॉब ब्रायन के साथ जोड़ी बनाएंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलाम:
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अगले साल के शुरू में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिश्रित युगल में अमेरिका के बॉब ब्रायन के साथ जोड़ी बनाएंगी। सानिया ने प्रेसीडेंट ट्रॉफी बोट रेस की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से कहा, हां, मैं ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ब्रायन के साथ जोड़ी बनाऊंगी। उन्होंने कहा कि महिला युगल में वह अमेरिकी बेथानी माटेक के साथ जोड़ी बनाएंगी। युगल में 12वीं रैंकिंग की खिलाड़ी सानिया ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी की तरह उसका लक्ष्य भी नंबर एक पर पहुंचना है।
उन्होंने कहा कि भले ही वह एकल में खेलना चाहती हैं, लेकिन उनकी फिटनेस उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देती। वह हालांकि कड़ी मेहनत कर रही हैं। भारत की सबसे सफल खिलाड़ी ने कहा कि जब वह 16 साल की थी तो उनका लक्ष्य 24 साल तक खेलते रहना था। सानिया ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि शोएब मलिक के साथ शादी के बाद वह खेलना छोड़ देंगी। उन्होंने कहा, लेकिन मैं अब भी खेल रही हूं।
उन्होंने कहा कि भले ही वह एकल में खेलना चाहती हैं, लेकिन उनकी फिटनेस उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देती। वह हालांकि कड़ी मेहनत कर रही हैं। भारत की सबसे सफल खिलाड़ी ने कहा कि जब वह 16 साल की थी तो उनका लक्ष्य 24 साल तक खेलते रहना था। सानिया ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि शोएब मलिक के साथ शादी के बाद वह खेलना छोड़ देंगी। उन्होंने कहा, लेकिन मैं अब भी खेल रही हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं