भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को विश्व वरीयता एकल रैंकिंग में सात पायदान का फायदा हुआ है जबकि सोमदेव देवबर्मन को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को विश्व वरीयता एकल रैंकिंग में सात पायदान का फायदा हुआ है जबकि सोमदेव देवबर्मन को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ओर से सोमवार को जारी एकल रैंकिंग में सानिया 192वें से 185वें स्थान पर पहुंच गई हैं। युगल में सानिया एक पायदान के सुधार के साथ 11वें से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ओर से जारी ताजा पुरुष एकल रैंकिंग में सोमदेव 232 से 233वें स्थान पर पहुंच गए हैं। युकी भाम्बरी 218वें स्थान पर बने हुए हैं।
पुरुष युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि महेश भूपति 13वें स्थान पर हैं। रोहन बोपन्ना (12वें) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
युगल टीम रैंकिंग में पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी को एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस वर्ग में भूपति और बोपन्ना की जोड़ी सातवें स्थान पर है।
                                                                        
                                    
                                महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ओर से सोमवार को जारी एकल रैंकिंग में सानिया 192वें से 185वें स्थान पर पहुंच गई हैं। युगल में सानिया एक पायदान के सुधार के साथ 11वें से 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ओर से जारी ताजा पुरुष एकल रैंकिंग में सोमदेव 232 से 233वें स्थान पर पहुंच गए हैं। युकी भाम्बरी 218वें स्थान पर बने हुए हैं।
पुरुष युगल रैंकिंग में लिएंडर पेस सातवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि महेश भूपति 13वें स्थान पर हैं। रोहन बोपन्ना (12वें) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
युगल टीम रैंकिंग में पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी को एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस वर्ग में भूपति और बोपन्ना की जोड़ी सातवें स्थान पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं