विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

सानिया मिर्जा भी लिख रही हैं आत्मकथा, विमोचन की तारीख अभी तय नहीं

सानिया मिर्जा भी लिख रही हैं आत्मकथा, विमोचन की तारीख अभी तय नहीं
सानिया मिर्जा की फाइल तस्वीर
इंदौर:

भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलकर आत्मकथा लिख रही हैं। हालांकि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह कब इसका विमोचन करेंगी।

सानिया ने शुक्रवार को इंदौर में एक कन्या महाविद्यालय में 'सानिया की पाठशाला' कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, मैंने अपनी आत्मकथा के 25-26 अध्याय लिख लिए हैं। जिंदगी लगातार आगे बढ़ती रहती है, लिहाजा मेरी आत्मकथा में नए अध्याय जुड़ते जा रहे हैं। अब मुझे यह तय करना है कि इसे पूरा करके कब इसका विमोचन करना है।

उन्होंने कहा, जिंदगी भर हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है। इसमें कुछ सच और कुछ झूठ होता है। इसलिए हम चाहते हैं कि दुनिया हमारी कहानी हम ही से सुने। मैं इसलिए भी आत्मकथा लिख रही हूं, ताकि मेरा नजरिया आम लोगों तक पहुंच सके।

इन दिनों सानिया के एकल मैचों में नहीं दिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में उनकी तीन बार सर्जरी हो चुकी है, इसलिए गत दो साल से उन्होंने एकल मैच खेलना छोड़ दिया है। सानिया ने कहा, इससे पहले मैं उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में एकल मैच खेल चुकी हूं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रभावशाली नेता बताते हुए कहा कि उन्हें उनके शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' से जुड़कर खुशी हुई। टेनिस की स्टार खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने खेल में योगदान करने के मकसद से प्रतिभाशाली बच्चों के लिए हैदराबाद में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी शुरू की है। सानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी फिल्मों में अभिनय की कोई इच्छा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, आत्मकथा, सानिया मिर्जा की किताब, सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा, प्लेइंग इट माई वे, Sania Mirza, Autobiography, Sachin Tendulkar Book
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com