विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा
सानिया मिर्ज़ा को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (PTI फोटो)
नई दिल्ली: खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजीव गांधी खेल-रत्न पुरस्कार से सानिया मिर्ज़ा को सम्मानित किया। इसी मौके पर 16 खिलाड़ियों को अर्जुन-अवॉर्ड, 5 खिलाड़ियों को दोणाचार्य सम्मान और 3 खिलाड़ियों को ध्यानचंद पुरस्कार दिए गए। इस पुरस्कार के अंतर्गत सानिया को पदक, प्रमाण पत्र के साथ 7.50 लाख रुपये मिले।

महिला डबल्स में दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्ज़ा से पहले टेनिस के जरिए यह कामयाबी 1996-97 में सिर्फ लिएंडर पेस ने हासिल की थी। सोमवार से यूएस ओपन शुरू हो रहा है लेकिन इसके वाबजूद सानिया यह पुरस्कार लेने खुद आईं।

इस बार खेल पुरस्कारों को लेकर सबसे कम विवाद हुए हैं। पुरस्कार समारोह से ठीक पहले पैरालिम्पियन-एथलीट एचएन गिरीश की याचिका पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने सानिया मिर्ज़ा के खेल रत्न पर सवाल खड़ा किया। विवादों के बाद भी सरकार ने पुरस्कार में कोई बदलाव करने न करने का फैसला किया।

सूत्रों के मुताबिक सरकार को गुरुवार को कर्नाटक हाई कोर्ट का नोटिस मिला है और उसके पास जवाब देने के लिए 15 दिन का समय है। सरकार ने सानिया को खेल रत्न देने का फैसला किया और बाद में कोर्ट में सभी सबूतों के साथ जवाब देगी।

राजीव गांधी खेल-रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी (2010 से)
सायना नेहवाल
गगन नारंग
विजय कुमार/योगेश्वर दत्त
रोंजन सिंह सोढ़ी
सानिया मिर्ज़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com