घुटने के ऑपरेशन के कारण कोर्ट से दूर खिलाड़ी सानिया मिर्जा को डब्ल्यूटीए रैंकिंग के महिला एकल वर्ग में दो स्थान का फायदा हुआ है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
घुटने के ऑपरेशन के कारण कोर्ट से दूर भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को आज डब्ल्यूटीए रैंकिंग के महिला एकल वर्ग में दो स्थान का फायदा हुआ है लेकिन युगल वर्ग में उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। सानिया एकल में 86वें जबकि युगल में 12वें स्थान पर हैं। आज जारी एटीपी रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन पुरुष एकल में 84वें स्थान पर बरकरार हैं। एटीपी युगल रैंकिंग में महेश भूपति एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर खिसक गए जबकि उनके साथी लिएंडर पेस आठवें स्थान पर बरकरार हैं। रोहन बोपन्ना 16वें स्थान पर कायम हैं। सत्रांत होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके पेस और भूपति टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की भारत और पाकिस्तान की जोड़ी सातवें स्थान पर है। डब्ल्यूटीए टीम सूची में सानिया और रूस की उनकी जोड़ीदार एलेना वेसनीना छठे स्थान पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, ड्ब्ल्यूटीए, रैंकिंग