भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और एलीना वेसनिना की जोड़ी को आज यहां डब्ल्यूटीए दुबई ओपन में लिजेल हुबेर और लिजा रेमंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 2-6 , 1-6 से हार मिली।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और एलीना वेसनिना की जोड़ी को आज यहां डब्ल्यूटीए दुबई ओपन में लिजेल हुबेर और लिजा रेमंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से 2-6 , 1-6 से हार मिली।
दूसरी वरीय भारतीय-रूसी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत की थी और मैच के पहले 30 मिनट चुनौती भी दी लेकिन इसके बाद मैच उनके हाथों से निकल गया। यह मैच 68 मिनट तक चला।
सानिया ने कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रादियोनोवा के साथ पटाया ओपन युगल खिताब जीता था।
दूसरी वरीय भारतीय-रूसी जोड़ी ने अच्छी शुरूआत की थी और मैच के पहले 30 मिनट चुनौती भी दी लेकिन इसके बाद मैच उनके हाथों से निकल गया। यह मैच 68 मिनट तक चला।
सानिया ने कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रादियोनोवा के साथ पटाया ओपन युगल खिताब जीता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं