भारत की साइना नेहवाल पेरिस में फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में गुरुवार को बेहद कड़े मुकाबले में चीन की झुरुई ली से सीधे गेम में हार गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पेरिस में फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में गुरुवार को बेहद कड़े मुकाबले में चीन की झुरुई ली से सीधे गेम में हार गई। पेरिस में आज का दिन भारत के लिए कुल मिलाकर बेहद निराशाजनक रहा। अजय जयराम तथा ज्वाला गुटा और अश्विनी पोनप्पा की राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। चौथी वरीयता प्राप्त साइना महिल एकल के मैच में 48 मिनट तक चले मुकाबले में ली से 18-21, 29-30 से हार गई। यह पिछले दो सप्ताह में दूसरा मौका है जबकि साइना दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। कल रात को हमवतन आरएमवी गुरुसाईदत्त को हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंचने वाले जयराम ने भी छठी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी झिन चेन को कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 46 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी जुंग इयुन हा और मिंग जुंग किम की छठी वरीय जोड़ी से केवल 27 मिनट में 13-21, 12-21 से हार गई। शुरू से ही दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और एक समय स्कोर 18-18 से बराबरी पर था। इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में साइना शुरू में पिछड़ गई और ली एक समय 9-4 से आगे थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करके स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया। यहां तक साइना एक बार 18..13 से आगे हो गयी थी लेकिन ली ने लगातार पांच अंक बनाकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। इसके बाद तो 29-29 के स्कोर तक कड़ा संघर्ष देखने को मिला लेकिन आखिर में चीनी खिलाड़ी बाजी मार गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं