दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने गैर वरीय जापानी प्रतिद्वंद्वी मितानी मिनात्सु को 21-13, 15-21, 21-7 से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। उन्होंने बैंकॉक में चल रहे टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में तीन गेम का रोमांचक मुकाबला जीता। दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने गैर वरीय जापानी प्रतिद्वंद्वी मितानी मिनात्सु को 21-13, 15-21, 21-7 से हराया। अब उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त शूरूइ लि से होगा। पुरुष एकल में पी कश्यप और सौरभ वर्मा भी अंतिम आठ में पहुंच गए। राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता कश्यप ने मलेशिया के मोहम्मद आरिफ अब्दुल लतीफ को 21-16, 19-21, 21-12 से हराया। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के चेन लोंग से होगा। मध्यप्रदेश के खिलाड़ी सौरभ ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए मलेशिया के बेंग हांग कुआन को 21-19, 23-25, 21-14 से हराया। अब वह दक्षिण कोरिया के सुंग हवान पार्क से भिड़ेंगे। पुरुष युगल वर्ग में रूपेश कुमार और सनावे थामस पहले ही दौर में बाहर हो गए। वहीं महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सकी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
साइना, कश्यप, सौरभ