महाभारत के भीम हो गए और भी ताकतवर, रणबीर कपूर से 'ब्रह्मास्त्र' में टकराए तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में दिखा रहे जलवा

कभी महाभारत सीरियल में भीम का रोल निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सौरव गुर्जर अब पहलवानी की दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. आज सौरव गुर्जर भारतीय WWE सुपरस्टार बन चुके हैं

महाभारत के भीम हो गए और भी ताकतवर, रणबीर कपूर से 'ब्रह्मास्त्र' में टकराए तो डब्ल्यूडब्ल्यूई में दिखा रहे जलवा

इतने बदल गए हैं महाभारत के भीम सौरभ गुर्जर

नई दिल्ली:

छोटे पर्दे पर स्टार प्लस के महाभारत सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाले सौरव गुर्जर की तमन्ना पहलवानी की दुनिया में नाम कमाने की थी. कभी महाभारत सीरियल में भीम का रोल निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सौरव गुर्जर अब पहलवानी की दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. आज सौरव गुर्जर भारतीय WWE सुपरस्टार बन चुके हैं. WWE के NXT में सांगा (Sanga) के नाम से पहचाने जाते हैं.  तो चलिए आपको दिखाते हैं महाभारत के भीम का कितना बदल गया लुक. मध्य प्रदेश के डबरा में सौरव गुर्जर का जन्म 26 दिसंबर 1985 को हुआ.

  किक बॉक्सिंग के साथ ही सौरव गुर्जर ने कुश्ती में भी हाथ आजमाया था. बताया जाता है कि कुश्ती ही सौरव का पहला प्यार है. WWE के दीवाने सौरव रेयलर केन के फैन हैं. वे WWE से जुड़े शो रिंग का किंग में आ चुके हैं. 

उन्होंने 2022 में फिल्मों में डेब्यू किया और रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट