सहारा फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम ने ग्रेटर नोएडा में होने वाली पहली इंडियन ग्रां प्री से पहले समर्थन जुटाने के लिए नौ शहरों में चलने वाला अपना रेज द फ्लैग अभियान श्रीनगर में शुरू किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर:
सहारा फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम ने ग्रेटर नोयडा में होने वाली पहली इंडियन ग्रां प्री से पहले समर्थन जुटाने के लिए नौ शहरों में चलने वाला अपना रेज द फ्लैग अभियान बुधवार को श्रीनगर में शुरू किया। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने उम्मीद जतायी कि टीम आगामी रेस में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उमर ने डल झील के किनारे अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, यह एकमात्र फार्मूला वन टीम है जिससे देश का नाम और रंग जुड़ा हुआ है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं और हमें उम्मीद है कि आप टीम और देश का सम्मान बढ़ाओगे। पहली इंडियन ग्रां प्री 30 अक्तूबर को ग्रेटर नोएडा में आयोजित की जाएगी।