पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी हसन तिलकरत्ने के 'मैच फिक्सिंग' सम्बंधी दिए गए बयान का समर्थन किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी हसन तिलकरत्ने के 'मैच फिक्सिंग' सम्बंधी दिए गए बयान का समर्थन किया है। तिलकरत्ने ने हाल ही में कहा था कि उनका देश पिछले दो दशकों से 'मैच फिक्सिंग' में लिप्त है। पाकिस्तानी टीम में 90 के दशक में 'मैच फिक्सिंग' के खिलाफ आवाज उठाने वाले लतीफ ने रविवार को कहा कि तिलकरत्ने को 'मैच फिक्सिंग' की दुनिया के बारे में बहुत जानकारी है। लतीफ ने उम्मीद जताई कि यदि तिलकरत्ने मैच फिक्सिंग में लिप्त नामों का खुलासा करेंगे तो बड़े नाम सामने आएंगे। लतीफ ने कहा, "मैं तिलकरत्ने को निजी तौर पर जानता हूं। उन्होंने 1993-94 में भी मुझे मैच फिक्सिंग के बारे में बताया था। उपमहाद्वीपीय क्रिकेटरों के बारे में उनसे बढ़िया कोई नहीं जानता और यदि वह नामों का खुलासा करेंगे तो भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के कई पूर्व क्रिकेटरों के नाम सामने आ सकते हैं।" उल्लेखनीय है कि तिलकरत्ने ने पिछले सप्ताह एक साक्षात्कार में कहा था कि वर्ष 1992 से श्रीलंका मैच फिक्सिंग में लिप्त है। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलकरत्ने 15 वर्ष के अपने करियर में श्रीलंका की ओर से 83 टेस्ट और 200 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तिलकरत्ने, समर्थन, लतीफ