विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2011

जीत पर होगी पंजाब और राजस्थान की नजर

पीसीए मैदान पर गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल के मौजूदा सत्र का लीग मुकाबला खेला जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली: पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र का लीग मुकाबला खेला जाएगा। गौतम गंभीर के नेतृत्व में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में और फिर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लगातार दो पराजयों से निराश शेन वार्न की राजस्थान रॉयल्स टीम इस मैच को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। यह जीत उसे तालिका में सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा सकती है, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए पिछले मैच के बारिश से धुलने से उसे नुकसान उठाना पड़ा है। बैंगलोर को हराकर राजस्थान 10 टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकता था। राजस्थान ने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं। दो में उसे जीत मिली है, जबकि दो में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। उसने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले सत्र की याद ताजा कर दी थी, लेकिन शेन वॉटसन जैसे दिग्गज की वापसी के बावजूद उसे तीसरा और चौथा मैच गंवाना पड़ा। राजस्थान ने पांच मैचों से पांच अंक जुटाए हैं। तालिका में उसकी स्थिति किंग्स इलेवन से बेहतर है, जो एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर चुकी है। उसने चेन्नई सुपर किंग्स और डेक्कन चार्जर्स को पराजित किया है, लेकिन उसे पुणे वारियर्स के हाथों पटखनी खानी पड़ी है। बीते मैचों की तरह इस मैच में भी किंग्स इलेवन को अपने कप्तान गिलक्रिस्ट, शतक लगा चुके पॉल वाल्थटी, दिनेश कार्तिक और शॉन मार्श जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से उम्मीद होगी, जबकि गेंदबाजी में प्रवीण कुमार, रेयान हैरिस, रेयान मैक्लॉरेन, पीयूष चावला और काफी हद तक हरफनमौला की भूमिका निभा रहे वाल्थटी पर भरोसा होगा। राजस्थान के लिए वॉटसन, रॉस टेलर, राहुल द्रविड़, अंजिक्य रेहाने और अभिषेक रावत बल्लेबाजी में खेवनहार बन सकते हैं, जबकि गेंदबाजी में शॉन टेट, वॉटसन और वार्न को मिलकर सारी जिम्मेदारी उठानी होगी। खासतौर पर वॉटसन को शानदार हरफनमौला खेल दिखाना होगा, क्योंकि उम्मीदों से परे वह अब तक खेले गए दो मुकाबलों में बुरी तरह नाकाम रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, आईपीएल, पंजाब, राजस्थान रॉयल्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com