विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

फिर हारे राफेल नडाल, यूएस ओपन के चौथे दौर में फ्रांसीसी लुकास पोइल ने पांच सेट में पीटा

फिर हारे राफेल नडाल, यूएस ओपन के चौथे दौर में फ्रांसीसी लुकास पोइल ने पांच सेट में पीटा
न्यूयार्क: पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से हारने के बाद अब तक किसी भी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच सके स्पेनी खिलाड़ी राफेल नडाल यूएस ओपन में भी चौथे दौर में ही बाहर हो गए हैं, और पांच सेट तक खिंचे मैच में उन्हें हराया 22-वर्षीय फ्रांसीसी खिलाड़ी लुकास पोइल ने.

रविवार को 25वीं वरीयताप्राप्त लुकास ने नडाल को 6-1, 2-6, 6-4, 3-6, 7-6 (8/6) से हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला हमवतन गाएल मॉन्फिल्स से होगा.

चौथी वरीयताप्राप्त राफेल नडाल इस साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में कलाई में चोट के चलते बाहर हो गए थे, और इसी वजह से विम्बल्डन में भी शिरकत नहीं कर पाए थे.

पांचवें सेट में 3-6 से पिछड़ रहे नडाल ने तीन मैच प्वाइंट तो बचा लिए, लेकिन बेसलाइन से हुई उनकी एक गलती का पोइल ने भरपूर फायदा उठाया, और फोरहैंड शॉट से मैच जीत लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राफेल नडाल, लुकास पोइल, यूएस ओपन, अमेरिकन ओपन, ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट, Rafael Nadal, Lucas Pouille, US Open, Grand Slam Tennis Tournament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com