विज्ञापन
This Article is From May 17, 2011

आईपीएल-4 : किंग्स इलेवन को गेल से खतरा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम को बैंगलोर के क्रिस गेल से सावधान रहना होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
धर्मशाला: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत मंगलवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम को उसके सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल से सावधान रहना होगा। प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स टीम गेल की 107 रनों की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत ही पिछले मैच में किंग्स इलेवन को बुरी तरह पराजित करने में सफल रही थी। रॉयल चैलेंजर्स ने लगातार सात मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई है। इन सभी मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्थानापन्न की बदौलत टीम में जगह पाने वाले गेल दूसरी टीमों के लिए चुनौती बन चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स के लिए यह मैच तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के माध्यम से अधिक और कुछ नहीं लेकिन किंग्स इलेवन के लिए यह मैच प्ले-ऑफ में पहुंचने के दरवाजे खोल सकता है। इसी कारण किंग्स इलेवन के खिलाड़ी गेल रूपी तूफान को पार करते हुए हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे। लगातार पांच मैच गंवाने के बाद किंग्स इलेवन ने एक के बाद एक तीन मैच जीतकर तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। उसने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें से छह में उसकी जीत हुई है जबकि इतने ही मैचों में उसे हार मिली है। रॉयल चैलेंजर्स का सफर गेल के टीम में आने के बाद किसी सुखद: सपने से कम नहीं रहा है। अपने पहले मैच में कोच्चि टस्कर्स को हराने के  बाद इस टीम ने मुम्बई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पराजय झेली। इस दौरान डिर्क नैन्स का चोटिल होना रॉयल चैलेंजर्स के लिए भाग्शशाली साबित हुआ। टीम प्रबंधन ने स्थानापन्न के तौर पर गेल को टीम में शामिल किया और इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स टीम एक भी मैच नहीं हारी। गेल ने इस दौरान सात मैचों की सात पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 87.20 के औसत से 436 रन बटोरे। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। गेल अब तक 43 चौके और 32 छक्के लगा चुके हैं, जो एक रिकार्ड है। किंग्स इलेवन टीम गेल से सावधान रहेगी, यह कहने वाली बात नहीं। दरअसल, इस टीम की पूरी की पूुरी रणनीति गेल के इर्द-गिर्द घूमेगी क्योंकि गेल को सस्ते में आउट करने की स्थिति में इस टीम के पास रॉयल चैलेंर्ज के विजय रथ पर रोक लगाने का अच्छा अवसर होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, बैंगलोर, पंजाब, क्रिस गेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com