बोपारा के अर्द्धशतक और फिन की हैट्रिक से इंग्लैंड ने भारतीय दौरे का शानदार आगाज करते हुए पहले अभ्यास मैच में हैदराबाद एकादश को 56 रन से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:
मध्यक्रम के बल्लेबाज रवि बोपारा के अर्द्धशतक और स्टीवन फिन की हैट्रिक से इंग्लैंड ने भारतीय दौरे का शानदार आगाज करते हुए पहले अभ्यास मैच में हैदराबाद एकादश को 56 रन से हराया। इंग्लैंड के बल्लेबाज हालांकि उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में कमाल नहीं दिखा पाए। केवल बोपारा ने प्रतिबद्धता दिखाई। उन्होंने 82 गेंद में 73 रन बनाए। उनके अलावा अंतिम क्षणों में क्रिस वोक्स ने नाबाद 46 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 47.2 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। अधिकतर युवा और अनुभवहीन खिलाड़ियों से भरी हैदराबाद की टीम के लिए इंग्लैंड के मजबूत आक्रमण के सामने यह लक्ष्य भी पहाड़ साबित हुआ। इंग्लैंड ने उसे केवल 36.5 ओवर में 163 रन पर ढेर कर दिया। हैदराबाद की तरफ से अर्जुन यादव ने सर्वाधिक 47 रन बनाए।इंग्लैंड के लिए फिन ने 28 रन देकर चार और वोक्स ने 30 रन देकर दो विकेट लिए। हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू में लड़खड़ा गई और अर्जुन ने कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। फिन ने अमोल शिंदे, पगदाला नायुडु और अनवर अहमद को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी इस पिच पर रन बनाने के लिए जूझना पड़ा जो 14 अक्टूबर से भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले उनके लिए चिंता का विषय होगा। इस श्रृंखला का पहला मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंग्लैंड, अभ्यास, मैच, जीत