विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2013

विम्बलडन में टॉस करने रवाना हुई पिंकी की 'मुस्कान'

विम्बलडन में टॉस करने रवाना हुई पिंकी की 'मुस्कान'
नई दिल्ली: ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन को लगता है कि 11 वर्षीय पिंकी सोनकर की मुस्कुराहट विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के सेंटर कोर्ट की चमक बढ़ा देगी और इस टूर्नामेंट में उनके देश के खिलाड़ी एंडी मर्रे के लिए भाग्यशाली साबित होगी।

पिंकी की हाल में होठ की सर्जरी हुई है जिससे उबर चुकी हैं। पिंकी ने ऑस्कर विजेता डाक्यूमेंटरी ‘स्माइल पिंकी’ में काम किया था, उन्हें विम्बलडन के पुरुष एकल फाइनल के शुरू होने से पहले टॉस करने के सम्मान से नवाजा गया है।

ब्रिटिश उच्चायोग के चैरीटी संस्था ‘स्माइल ट्रेन’ के साथ मिलकर आयोजित किए गए रवानगी कार्यक्रम में पिंकी ने कहा, ‘‘मुझे विम्बलडन नहीं मालूम है, लेकिन वहां सिक्का उछालने जा रही हूं।’’ विम्बलडन पिछले कुछ वर्षों से गैर-सरकारी संस्थाओं की मदद करता है। इस कड़ी में न्यूयार्क स्थित गैर-सरकारी संगठन ‘स्माइल ट्रेन’ को इस साल यह सम्मान मिला है जो दुनियाभर में होठ की विकृतियों की सर्जरी करने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था है जिसने पिंकी की सर्जरी करायी है।

पिंकी इस तरह विम्बलडन में टॉस करने वाली पहली भारतीय होंगी।

लंदन के विशाल झूले ‘लंदन आई’ के बारे में पूछने पर वह मुस्कुराते हुए बोली, ‘‘वैसा गोल, गोल घूमने वाला झूला मेरे स्कूल में है, छोटा वाला।’’ पिंकी ने कहा, ‘‘मुझे इंग्लिश, हिंदी, गणित, चित्रकला और खेल भी पंसद हैं। मैं बड़े होकर शिक्षिका बनना चाहती हूं।’’

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने इस मौके पर कहा, ‘‘वह लंदन देखने जा रही है और मुझे इस समय विम्बलडन में सेंटर कोर्ट से बेहतर कोई स्थान नहीं लगा, जहां वह सिक्का उछालेगी। सभी लोगों की मुस्कान की भाषा एक सी होती है और मुझे लगता है कि पिंकी की मुस्कान लंदन में चमक बिखेर देगी।’’

उच्चायुक्त बेवन ने कहा, ‘‘लेकिन इससे कहीं ज्यादा मुझे लगता है कि पिंकी की मुस्कान हमारे लिए भाग्यशाली भी रहेगी। पिछले 60 से ज्यादा वर्षों से इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी ने पेशेवर पुरुष एकल टेनिस का खिताब नहीं जीता है लेकिन इस साल पिंकी हमारे लिए भाग्यशाली हो सकती है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
विम्बलडन में टॉस करने रवाना हुई पिंकी की 'मुस्कान'
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com