कैरोलिना मारिन
- मारिन ने दिल्ली डैशर्स की सुंग जी ह्यून को हराया
- कैरोलिना मारिन 12-15, 15-10, 15-9 से जीतीं
- रविवार को खेले जाएंगे दो फाइनल मुकाबले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
साई प्रणीत और कैरोलिना मारिन के शानदार खेल के दम पर हैदराबाद हंटर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में यहां दिल्ली डैशर्स को 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह पक्की की. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज मारिन ने हैदराबाद के ट्रंप मैच में दिल्ली डैशर्स की सुंग जी ह्यून को शिकस्त देकर टीम को दो अंक दिलाए. लीग की मौजूदा सत्र अब तक सभी मैच जीतने वाली मारिन के लिए विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज ह्यून ने कड़ी टक्कर पेश की. मारिन ने पहला सेट गंवाने के बाद मुकाबले को 12-15, 15-10, 15-9 से जीत कर टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी.
यह भी पढ़ें : इसलिए पीवी सिंधू नहीं हैं रैंकिंग के बारे में बिल्कुल भी परेशान
वहीं, मिक्स्ड डब्ल में दिल्ली डैशर्स की व्लादमीर इवानोव व अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्ल जोड़ी ने दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद के सात्विक साईराज और पिया जेबादिया की जोड़ी को 13-15, 15-10, 15-10 से शिकस्त देकर टीम के लिए पहला अंक अर्जित किया.
VIDEO : पीवी सिंधु जब पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी थीं.
फाइनल में हैदराबाद का मुकाबला रविवार को होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल के विजेता से होगा. रविवार को दूसरे सेमीफाइनल में बेंगलुरु ब्लास्टर्स का सामना अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स से होगा.
.@CarolinaMarin Marin produced a stellar comeback whereas @saiprneeth92 displayed a masterclass as @Hyd_Hunters breezed past Delhi Dashers to seal a place in the final.
— PBL India (@PBLIndiaLive) January 13, 2018
Catch the highlights here: https://t.co/hlfMemuS0V#HYDvDEL #VodafonePBL #SmashTheHouseDown pic.twitter.com/94iPWT2IoS
यह भी पढ़ें : इसलिए पीवी सिंधू नहीं हैं रैंकिंग के बारे में बिल्कुल भी परेशान
वहीं, मिक्स्ड डब्ल में दिल्ली डैशर्स की व्लादमीर इवानोव व अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्ल जोड़ी ने दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद के सात्विक साईराज और पिया जेबादिया की जोड़ी को 13-15, 15-10, 15-10 से शिकस्त देकर टीम के लिए पहला अंक अर्जित किया.
Sung Ji Hyun's consistency, Vladimir Ivanov's hard work, Wong Wing Ki Vincent's celebrations and Tian Houwei's finesse were the highlights for the Delhi Dashers this season. #VodafonePBL pic.twitter.com/wNp7Dl9pER
— PBL India (@PBLIndiaLive) January 13, 2018
VIDEO : पीवी सिंधु जब पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटी थीं.
फाइनल में हैदराबाद का मुकाबला रविवार को होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल के विजेता से होगा. रविवार को दूसरे सेमीफाइनल में बेंगलुरु ब्लास्टर्स का सामना अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स से होगा.