विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

पद्म भूषण के लिए फिर पंकज आडवाणी के नाम की सिफारिश

पद्म भूषण के लिए फिर पंकज आडवाणी के नाम की सिफारिश
पंकज आडवाणी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय बिलियर्डस और स्नूकर महासंघ ने मशहूर क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी के नाम की देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए फिर सिफारिश की है. 15 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी का नाम पिछले साल भी भेजा गया था लेकिन उन्हें नहीं चुना गया.

बीएसएफआई सचिव एस बालासुब्रहमण्यन ने कहा, ‘‘हमने लगातार दूसरी बार पंकज के नाम की सिफारिश की है. वह सम्मान का हकदार है और उम्मीद है कि इस बार उसे सम्मान मिलेगा.’’ आडवाणी को 2009 में पद्मश्री, 2005-06 में खेल रत्न और 2004 में अर्जुन पुरस्कार मिला है.

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है. ये नामांकन और सुझाव प्रधानमंत्री द्वारा गठित पुरस्कार समिति के सामने रखे जाएंगे. विजेताओं का ऐलान गणतंत्र दिवस पर होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंकज आडवाणी, स्नूकर, बिलियर्डस, पद्म भूषण, Pankaj Advani, Snooker, Billiards, Billiard, Padma Bhushan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com