विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2014

पंकज आडवाणी ने फिर जीता विश्व बिलियर्ड्स खिताब, तीन ग्रैंड डबल बनाए

पंकज आडवाणी ने फिर जीता विश्व बिलियर्ड्स खिताब, तीन ग्रैंड डबल बनाए
लीड्स:

भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप (समय प्रारूप) में रिकॉर्ड 12वां विश्व खिताब जीता और साथ ही एक ही साल में लंबे और छोटे दोनों प्रारूपों का खिताब जीतकर तीसरा ग्रैंड डबल पूरा किया।

बेंगलुरू के पंकज आडवाणी ने इंग्लैंड के उभरते हुए खिलाड़ी रॉबर्ट हॉल को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 1928-893 से हराया। उन्होंने इसके साथ ही अपनी मां को उनके जन्मदिन पर शानदार तोहफा दिया। आडवाणी ने पिछले हफ्ते पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 150-अप प्रारूप का विश्व खिताब जीता था।

सेमीफाइनल में पंकज आडवाणी के शहर के ही बालचंद्र भास्कर को हराने वाले रॉबर्ट हॉल के पास भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं था, और इंग्लैंड के खिलाड़ी को अपने पहले फाइनल में निराशा का सामना करना पड़ा। हालांकि आडवाणी के लिए दिन काफी अच्छा रहा। वह तीसरी बार ग्रैंड डबल पूरा करके यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बिलियर्ड्स खिलाड़ी बने। आडवाणी ने माइक रसेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने वर्ष 2010 और 2011 में ग्रैंड डबल जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंकज आडवाणी, ग्रैंड डबल, वर्ल्ड बिलियर्ड्स खिताब, आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप, Pankaj Advani, Grand Double, World Billiards Title, IBSF World Billiards Championship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com