दक्षिण अफ्रीका की अदालत द्वारा प्रेमिका रीवा स्टीनकाम्प की गैर इरादतन हत्या के दोषी करार दिए जाने के बाद ऑस्कर पिस्टोरियस को इस सप्ताह सजा हो सकती है।
पिस्टोरियस ने अपने मकान में शौचालय के बंद दरवाजे से गोली चलाई थी जिससे रीवा की मौत हो गई थी।
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों पैरों से विकलांग एथलीट की सजा के निर्धारण में कई दिनों की जिरह और गवाही शामिल होगी। उसके बाद ही न्यायाधीश थेकोजिले मासिपा सजा तय करेंगे।
गैर-इरादतन हत्या के लिए सजा न्यायाधीश के विवेक पर निर्भर करती है और वह निलंबित सजा और जुर्माना से लेकर 15 साल कारावास की सजा भी दे सकते हैं।
पिछले महीने दोषी करार दिए जाने के बाद पिस्टोरियस आज पहली बार अदालत आएंगे। वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं