विज्ञापन
This Article is From May 12, 2012

शतरंज : नेगी और मैरी आन को एकल बढ़त

ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी ने फिलीपीन्स के ओलिवर बारडोसा को हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैम्पियनशिप के पुरुष एकल में अपनी आधे अंक की बढ़त बरकरार रखी है जबकि सिर्फ एक दौर बाकी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हो ची मिन: ग्रैंडमास्टर परिमार्जन नेगी ने फिलीपीन्स के ओलिवर बारडोसा को हराकर लगातार छठी जीत दर्ज करते हुए एशियाई व्यक्तिगत शतरंज चैम्पियनशिप के पुरुष एकल में अपनी आधे अंक की बढ़त बरकरार रखी है जबकि सिर्फ एक दौर बाकी है।

राष्ट्रीय महिला चैम्पियन मैरी आन गोम्स ने दोहरे खिताब की उम्मीद जगा दी है। उन्होंने कल तक शीर्ष पर चल रही इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर करिश्मा को हराकर महिला चैम्पियनशिप में एकल बढ़त बना ली है।

अगर नेगी और मैरी आन दोनों रविवार को खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो यह भारत के लिए दोहरी उपलब्धि होगी।

नेगी के इस जीत के बाद संभावित आठ में से सात अंक हो गए हैं और ड्रा ही उन्हें अपना पहला एशियाई खिताब दिलाने के लिए काफी होगा।

इरीन को हराने के बाद मैरी के साढ़े छह अंक हो गए है और उन्हें अपनी निकटतक प्रतिद्वंद्वी इसी इंडोनेशियाई खिलाड़ी पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है। मैरी की राह हालांकि आसान नहीं होगी क्योंकि उन्हें फाइनल में चीन की टेन झोंग्यी का सामना करना है जो यहां सबसे कड़ी प्रतिद्वंदियों में से एक हैं।

नेगी की राह इसके मुकाबले अधिक आसान है। उन्हें अंतिम दौर में यूएई के सलीम सालेह का सामना करना है।

भारत को एक और पदक की उम्मीद है क्योंकि इशा करावदे और पदमिनी राउत दोनों बराबर साढ़े पांच अंक जुटाकर संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शतरंज, Chess, परिमार्जन नेगी, मैरी आन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com