ब्रिटेन के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने स्पेन के राफेल नडाल को हराकर जापान ओपन चैंपियनशिप का एकल खिताब जीत लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
टोक्यो:
ब्रिटेन के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने गत चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल को हराकर जापान ओपन चैंपियनशिप का एकल खिताब जीत लिया है। टूर्नामेंट के दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने रविवार को पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल को 3-6, 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। मरे के करियर का यह 20वां एकल खिताब है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा सत्र में मरे का यह चौथा खिताब है। इससे पहले, मरे इस वर्ष क्वींस क्लब ओपन, सिनसिनाटी ओपन और थाईलैंड ओपन का खिताब चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान ओपन, राफेल नडाल, एंडी मरे