प्रतीकात्मक तस्वीर
हांगकांग:
मोहन बागान ने बुधवार को दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही साउथ चाइना की टीम को 4-0 से करारी शिकस्त देकर एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आईलीग चैंपियन ने पिछले महीने गुवाहाटी में अपने घरेलू मैच में मालदीव के माजिया स्पोर्ट्स को 5-2 से हराया था। मोंगकोक स्टेडियम में खेले गये ग्रुप जी के इस मैच में उसकी तरफ से आज लेनी रोड्रिग्स (15वें मिनट), सोनी नोर्डे (39वें मिनट), कोर्नेल ग्लेन (45वें मिनट) और जेजे लालपेखुलुआ (82वें मिनट) ने गोल किये।
महाद्वीप के दूसरी श्रेणी की क्लब प्रतियोगिता में अपनी लगातार दूसरी जीत के बाद मोहन बागान दो मैचों में छह अंक लेकर शीर्ष पर है। वह म्यांमार के यांगून यूनाईटेड से दो अंक आगे हैं। बागान को अब 16 मार्च को गुवाहाटी में म्यांमार की टीम से भिड़ना है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आईलीग चैंपियन ने पिछले महीने गुवाहाटी में अपने घरेलू मैच में मालदीव के माजिया स्पोर्ट्स को 5-2 से हराया था। मोंगकोक स्टेडियम में खेले गये ग्रुप जी के इस मैच में उसकी तरफ से आज लेनी रोड्रिग्स (15वें मिनट), सोनी नोर्डे (39वें मिनट), कोर्नेल ग्लेन (45वें मिनट) और जेजे लालपेखुलुआ (82वें मिनट) ने गोल किये।
महाद्वीप के दूसरी श्रेणी की क्लब प्रतियोगिता में अपनी लगातार दूसरी जीत के बाद मोहन बागान दो मैचों में छह अंक लेकर शीर्ष पर है। वह म्यांमार के यांगून यूनाईटेड से दो अंक आगे हैं। बागान को अब 16 मार्च को गुवाहाटी में म्यांमार की टीम से भिड़ना है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं