विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट फेल्प्स ने पीठ पर कांच के गर्म कप से लगवाए दाग, पढ़िए क्यों

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट फेल्प्स ने पीठ पर कांच के गर्म कप से लगवाए दाग, पढ़िए क्यों
माइकल फेल्प्स की पीठ और कंधों पर हैं कप थैरेपी के निशान.
  • मसल्स को आराम देने के लिए 'कप थैरेपी' करवाते हैं फेल्प्स.
  • ओलिंपिक में 19 गोल्ड समेत 23 मैडल जीत चुके हैं माइकल फेल्प्स.
  • फेल्प्स ओलिंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ओलिंपिक में अपना 19वां गोल्ड मेडल जीतने वाले माइकल फेल्प्स सोमवार को हुए 4X100 मीटर फ्री स्टाइल मुकाबले में जब तैराकी कर रहे थे तब पूरी दुनिया की नजर उनपर थी. इसके दो कारण थे, पहला यह कि उनकी गति और तैराकी देखने में बेहद आकर्षक लगती है और दूसरा कारण उनके कंधे और पीठ पर दिख रहे गहरे रंग के निशान.

दरअसल यह निशान कपिंग थैरिपी के हैं. इस थैरेपी में कांच के छोटे कपों को गर्म किया जाता है. इसके बाद उस गर्म कप को खिलाड़ी के शरीर के कुछ हिस्सों को रखा जाता है. इस थैरिपी से शरीर के मसल ढीले होते हैं और उन्हें आराम मिलता है. इस थैरेपी से शरीर का दर्द दूर होता है और खून का प्रवाह भी नियमित रहता है.
 

सोमवार को हुए 4X100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में अमेरिका की तैराकी टीम ने 9.92 सेकंड में रेस पूरी कर जीत दर्ज की. इस मुकाबले में फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया.

माइकल फेल्प्स 31 साल के हैं और अब तक ओलिंपिक में 5 बार हिस्सा ले चुके हैं. इन 5 ओलिंपिक में वह कुल 23 पदक जीत चुके हैं जिनमें 19 स्वर्ण पदक शामिल हैं. ओलिंपिक के इतिहास में माइकल फेल्प्स सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बाद रूस की जिमनास्ट लुरीसा लातनीना हैं जिन्होंने नौ ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं. लंदन ओलिंपिक 2012 के बाद फेल्प्स ने सन्यास की घोषणा की थी लेकिन दो साल बाद 2014 में ही वह संन्यास से वापस लौट आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक, रियो ओलंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलंपिक 2016, ओलिंपिक 2016, ओलंपिक 2016, माइकल फेल्प्स, कप थैरेपी, Rio Olympics, Rio Olympic 2016, Olympic 2016, Michael Phelps, Cup Therapy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com