फ़ॉर्मूला वन के रेस के दिन जब दुनियाभर के लोगों की नज़र भारत पर होगी तब खेल मंत्री ने टि्वटर पर लिखा कि उन्हें ढंग से न्योता नहीं दिया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत में खेल का आयोजन हो और विवाद ना हो ये कैसे हो सकता है…। फ़ॉर्मूला वन के रेस के दिन जब दुनियाभर के लोगों की नज़र भारत पर होगी तब खेल मंत्री ने टि्वटर पर लिखा कि उन्हें ढंग से न्योता नहीं दिया गया और विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने लिखा, 'मैं कभी F−1 के आयोजकों से न्योता मिलने की उम्मीद नहीं कर रहा था...। मैं कोई स्टार या सेलिब्रिटी नहीं हूं और ना ही कोई आइटम गर्ल। मैं सिर्फ खेल मंत्री हूं। जब मैंने उनके टैक्स छूट और कस्टम ड्यूटी में छूट की अपील को खारिज कर दिया है... तो मैं कैसे उनसे न्योता मिलने की उम्मीद करूं...।' ध्यान रहे कि खेल मंत्रालय ने भारतीय आयोजकों की करीब 100 करोड़ रु. की टैक्स में छूट देने की अपील ठुकरा दी थी। फ़िलहाल दर्शकों के हुज़ूम को देखकर लगता है कि सरकार इस बड़े आयोजन का फ़ायदा उठाने से चूक गई है तो आयोजक सरकार से तालमेल बनाने में…।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाराज, माकन, आइटम गर्ल