विज्ञापन
This Article is From May 09, 2012

मेड्रिड ओपन : संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीते जोकोविक

मेड्रिड ओपन : संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीते जोकोविक
सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविक को डेनियल गिमेनो-ट्रेवर के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इस जीत के साथ जोकोविक मेड्रिड ओपन मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश कर गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेड्रिड: विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को स्पेन के क्वालीफायर डेनियल गिमेनो-ट्रेवर के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इस जीत के साथ जोकोविक मेड्रिड ओपन मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम-16 में प्रवेश कर गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जोकोविक को विवादास्पद ब्लू क्ले सतह पर खेलने में समस्या हो रही थी और उन्हें कोर्ट पर दो बार फिसलते हुए भी देखा गया जिसके बाद वह काफी नाराज दिखे।

मंगलवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में जोकोविक ने ट्रेवर को 6-2, 2-6, 6-3 से पराजित किया।

जोकोविक को इस मुकाबले को जीतने के लिए एक घंटे और 46 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा। पहले दौर में जोकोविक को बाई मिली थी। स्थानीय खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज को हार का सामना करना पड़ा है। जर्गेन मेल्जर के खिलाफ लोपेज पहले दौर के मुकाबले में 6-3, 6-7, 4-6 से हार गए।

छठी वरीयता प्राप्त बर्डिच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-4, 6-3 से पटखनी दी। पूर्व फाइनलिस्ट डेविड नलबैंडियन को पहले दौर में कनाडा के माइलोस राओनिक के हाथों पराजित होना पड़ा नलबैंडियन 4-6, 4-6 से मुकाबला हार गए।

12वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के गाएल मोनफिल्स को पहले दौर में फिलिप कोश्रेयबर के खिलाफ जीत दर्ज करने में संघर्ष करना पड़ा। मोनफिल्स ने कोश्रेयबर को 7-5, 6-7(2), 6-3 से पराजित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madrid Open-2012, Jokovic Wins, मैड्रिड ओपन-2012, जोकोविच की जीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com