लेले ने बताया कि उनकी किताब में 1999-2000 के मैच फिक्सिंग प्रकरण पर रोशनी डाली गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वडोदरा:
बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले अपनी आत्मकथा वेन आई वाज देयर का मुंबई में दो नवंबर को विमोचन करेंगे। इस मौके पर भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर मौजूद होंगे। लेले ने बताया कि उनकी किताब में 1999-2000 के मैच फिक्सिंग प्रकरण पर रोशनी डाली गई है। उस समय लेले बोर्ड के सचिव थे जब बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन और अजय जडेजा पर मैच फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंध लगाया था।