सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के फाइनल मुकाबले के दौरान पेस और बेगेमैन (फोटो : एएफपी)
सेंट पीटर्सबर्ग (रूस):
भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस और जर्मनी के उनके जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के पुरुष युगल फाइनल में एक सेट की बढ़त गंवाने के बाद रविवार को डोमिनिक इंगलोट और हेनरी कोंटीनेन की जोड़ी से हार गए.
भारत-जर्मनी की जोड़ी को ब्रिटेन और फिनलैंड के खिलाड़ी की जोड़ी से एक घंटे 19 मिनट में 6-4, 3-6, 10-12 से पराजय का मुंह देखना पड़ा. पेस और बेगेमैन ने आसानी से पहला सेट अपने नाम कर लिया था, लेकिन वे अगले दो सेट में लय खो बैठे. पेस को इस साल खेले गए अपने दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली है. इससे पहले उन्हें पिछले माह विंस्टन-सालेम ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
पेस ने पिछला एटीपी पुरुष युगल खिताब 2015 न्यूजीलैंड ओपन में दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन के साथ जीता था. पेस और बेगेमान की जोड़ी अब चीन में मंगलवार से शुरू हो रहे चेंग्दू ओपन में हिस्सा लेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत-जर्मनी की जोड़ी को ब्रिटेन और फिनलैंड के खिलाड़ी की जोड़ी से एक घंटे 19 मिनट में 6-4, 3-6, 10-12 से पराजय का मुंह देखना पड़ा. पेस और बेगेमैन ने आसानी से पहला सेट अपने नाम कर लिया था, लेकिन वे अगले दो सेट में लय खो बैठे. पेस को इस साल खेले गए अपने दूसरे टूर्नामेंट के फाइनल में हार मिली है. इससे पहले उन्हें पिछले माह विंस्टन-सालेम ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
पेस ने पिछला एटीपी पुरुष युगल खिताब 2015 न्यूजीलैंड ओपन में दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन के साथ जीता था. पेस और बेगेमान की जोड़ी अब चीन में मंगलवार से शुरू हो रहे चेंग्दू ओपन में हिस्सा लेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लिएंडर पेस, आंद्रे बेगेमैन, टेनिस, सेंट पीटर्सबर्ग ओपन टेनिस, Leander Paes, Andre Begemann, St. Petersburg Open, Tennis