रोहन बोपन्ना और पाक के उनके जोड़ीदार आयसम कुरैशी की हार के साथ एटीपी लेग मेसन क्लासिक टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार आयसम उल हक कुरैशी की शिकस्त के साथ एटीपी लेग मेसन क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारत और पाक की चौथी वरीय जोड़ी को बहामास के मार्क नोल्स और बेल्जियम के जेवियर मलीसी की गैरवरीय जोड़ी ने पुरुष युगल मुकाबले में एक घंटे और 47 मिनट में 6-7, 7-6, 3-10 से मात दी। इससे पहले सोमदेव देववर्मन को भी पुरुष एकल मुकाबले में साइप्रस के मार्कोस बगदातिस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेनिस, रोहन बोपन्ना, लेग मेसन क्लासिक टेनिस